

राजस्थान में इस सप्ताह मानसून की जमकर मेहर बरसी और एक ही दिन में 50 से ज्यादा स्थानों पर भारी और दर्जनभर स्थानों पर अति भारी बारिश दर्ज की गई । मौसम विभाग का मानना है कि 21 व 22 अगस्त को फिर से राजस्थान में अति भारी बारिश होगी, जिसके चलते अधिकतर संभाग तरबरतर हो जाएंगे।
यूं रहेगा बारिश का सिस्टम
मौसम विभाग की माने तो पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी, बांग्लादेश के पूर्वोत्तर और आसपास के क्षेत्रों में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है, जिसके आगे बढ़ने की संभावनाएं हैं। वहीं, 18 और 22 अगस्त को पश्चिम राजस्थान और गुजरात राज्य में बारिश संभावित, पूर्वी राजस्थान, कोंकण और गोवा 20 से 22 अगस्त, 21 और 22 अगस्त को मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में और पूर्वी राजस्थान में बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
21 व 22 को यहां होगी झमाझम बारिश
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो 21 व 22 को राजस्थान के अधिकतर स्थानों पर बारिश का जोर रहेगा, जिसके चलते 21 अगस्त को अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक और उदयपुर में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उधर, 20 अगस्त को भी प्रदेश के दर्जनभर जिलों में मध्यम से भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

शेखावाटी में 22 को रहेगा जोर
शेखावाटी में मानसून की मेहर की बात करें तो 22 अगस्त को बारिश का जो रहेगा। मौसम विभाग ने सीकर और झुंझुनूं के लिए 22 अगस्त को भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालाकि सीकर में अच्छी बारिश के चलते इन दिनों गर्मी का असर कम है। अब अतिभारी बारिश के अलर्ट के बाद किसानों को फायदा होगा।