


बीकानेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2023 के मेन एग्जाम में शामिल होने वाले 10वीं व 12वीं के लाखों स्टूडेन्ट्स आज से ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ 9 सितम्बर तक आवेदन किया जा सकेगा। एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ 19 सितम्बर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। वर्ष 2023 की परीक्षाओं के लिए परीक्षा शुल्क में कोई वृद्धि नहीं की गई है। बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि विद्यालयों द्वारा बोर्ड की वेबसाईट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर Login करके आवेदन पत्र भरे जा सकेंगे।
नियमित परीक्षार्थी स्वयं के विद्यालय तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थी निकटतम अग्रेषण अधिकारी के माध्यम से ही आवेदन-पत्र भिजवा करवा सकेंगे। परीक्षार्थी स्वयं के बैंक के माध्यम से आवेदन पत्र अग्रेषित नहीं करवा सकेंगे। निजी शिक्षण संस्थानों को ऑनलाईन आवेदन से पूर्व बोर्ड का सम्बद्धता शुल्क जमा करवाना आवश्यक होगा। इसके अभाव में ऑनलाईन आवेदन हेतु लॉगिन नहीं किया जा सकेगा।
