

बीकानेर। दुकान का शटर बंद करते समय मोटर साईकिल पर आये तीन जनो ने लाखो रूपये से भरा थैला उठकर ले जाने वाले तीनो चोर नयाशहर पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। आरोपियों की पहचान वैध मघाराम कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय पवन मारू पुत्र किशन मारू, भैंसावाड़ा के सामने रहने वाले 20 वर्षीय साहिल पुत्र बबलू मुसलमान व करणी माता मंदिर के पास, शोभासर निवासी 19 वर्षीय शहजाद पुत्र शोकत अली के रूप में हुई है। नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि समता नगर निवासी मुकेश गोयल की कोठारी अस्पताल के पास हार्डवेयर की दुकान है। 16 अगस्त की रात 9 बजकर 20 मिनट पर परिवादी दुकान से बाहर निकला व पौने तीन लाख रूपए से भरा थैला मोटरसाइकिल पर लटकाया। थैला लटकाकर वह दुकान का शटर बंद करने लगा। शटर बंद कर जैसे ही पीछे देखा थैला गायब था। थैले में पौने तीन लाख रूपयों के अलावा मोबाइल व दस्तावेज भी थे। दुकानदार ने पुलिस को रिपोर्ट दी।
पुलिस के अनुसार चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। मुखबिरों ने सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे युवकों की पहचान पवन व साहिल के रूप में की। पुलिस ने दो दस्तयाब कर पूछताछ की तो आरोपियों ने वारदात कबूल ली। पता चला कि चोरी की इस वारदात की योजना गोयल की दुकान के कर्मचारी शहजाद ने ही बनाई थी। उसी की सूचना के आधार पर अन्य दोनों आरोपी वहां तैयार थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बरामदगी अभी हुई नहीं है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों से और भी वारदातें खुलेगी।
उल्लेखनीय है कि एसपी योगेश यादव व एएसपी अमित कुमार के निर्देशन, सीओ सिटी दीपचंद सहारण के डायरेक्ट सुपरविजन व गोविंद सिंह चारण के नेतृत्व में कार्रवाई करने वाली उनि रणवीर सिंह मय टीम में हैड कांस्टेबल हंसराज, कांस्टेबल मुखराम व राहुल अवाना शामिल थे।
