


नोखा। पुत्र को जाति सूचक गालिया निकालकर मारपीट करने व 18 हजार रुपए व मोबाईल छीनकर ले जाने का आरोप लगाते हुए तालरिया बास रासीसर निवासी मघाराम मेघवाल ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। मघाराम ने मुकदमा दर्ज करवाया कि 16 अगस्त को उसका पुत्र श्रीचन्द्र मेघवाल अपनी मोटरसाईकिल लेकर गांव से गोविन्दनगर रोड़ा स्थित बजरी की खानों पर बजरी की ट्रोली तय करने के लिए गया, वहां रोड़ा निवासी अर्जुनसिंह, बबलूसिंह व रोड़ा गांव का भाणजा बबलू आडे फिर कर उसे घेर लिया और तीनों ने शराब पीने के लिए रूपयों की मांग की, उसके पुत्र ने रूपये देने से मना किया तो तीनों नाराज हो गए और जाति सूचक गालिया निकाली व मारपीट कर गला घोंट कर जान से मारने का प्रयास किया। जाते समय पुत्र श्रीचन्द्र की पेन्ट की जेब में रखे 18 हजार रुपए व एक मोबाईल हैण्डसैट जबरदस्ती छीन लिया और उसकी मोटरसाईकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया और धमकी दी कि हमारे खिलाफ कोई कार्यवाही करने गया तो जान से मारे बिना नहीं छोड़ेगे। मारपीट से उसे अत्यधिक चोटे आने के कारण ईलाज हेतू उसे बागड़ी अस्पताल नोखा लेकर आए जहां से अत्यधिक गम्भीर चोटे आने के कारण डॉक्टरों ने उसे पीबीएम अस्पताल बीकानेर रेफर कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की।
