


बीकानेर। छात्र संघ चुनाव को लेकर सरगर्मियां शुरू हो गई है। इसके लिये छात्र संगठनों ने अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए है। जहां एबीवीपी ने दो कॉलेजों में अपने अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की घोषणा की है। तो एसएफआई ने भी दो कॉलेजों में अपने उम्मीदवार के नाम तय कर दिये है। एबीवीपी ने जैन कन्या कॉलेज से पल्लवी कच्छावा,राजकीय विद्यि कॉलेज से रेवन्त सिंह को अध्यक्ष पद के लिये प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं एसएफआई ने श्रीडूंगर कॉलेज से कृष्णकांत गोदारा,राजकीय लॉ कॉलेज से भोमिक आचार्य को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है।हालांकि बाकी कॉलेजों में किसी भी संगठन ने अपने उम्मीदवार तय नहीं किये है। किन्तु रामपुरिया कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिये कार्तिक नारायण जोशी व संजय सिंह भाटी अध्यक्ष पद पर जोर अजमाईश कर रहे है।उधर महाराजा गंगासिंह विवि में एबीवीपी ने लोकेन्द्र प्रताप सिंह को अपना प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। तो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मुकेश पूनियां अध्यक्ष पद के लिये चुनाव मैदान में है। इधर विवि के महासचिव पद पर योगेश हर्ष ने भी ताल ठोकी है।
