


Khabar 21 News
हर घर तिरंगा’ अभियान की वेबसाइट पर अब तक भारतीय ध्वज के साथ छह करोड़ से अधिक सेल्फी अपलोड की जा चुकी हैं. ये जानकारी संस्कृति मंत्रालय ने साझा करते हुए इसे शानदार उपलब्धि बताया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जुलाई को घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर या प्रदर्शित करके ‘हर घर तिरंगा’ आंदोलन में शामिल होने की अपील की थी.

संस्कृति मंत्रालय ने भी लोगों से अभियान की वेबसाइट पर तिरंगा के साथ सेल्फी या तस्वीरें अपलोड करने की अपील की थी.
- Advertisement -
मंत्रालय के मुताबिक वेबसाइट पर शाम आठ बजे तक छह करोड़ की संख्या को पार कर लिया गया था.