


बीकानेर। शहर के जयनारायण व्यास थाना इलाके में मानसिक रूप से परेशान युवती ने फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। जानकारी मिली है कि शिवबाड़ी की अंबेडकर कालोनी में रहने वाले केसरराम की पुत्री कविता देर रात कमरे में पंखे के हुक में रस्सी का फंदा बनाकर लटक गई। परिजनों को जानकारी हुई तो आनन-फानन में उसे फांसी से उतारा लेकिन तब तक उसकी सांसे जा चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि युवती पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान थी संभवत: इसी के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया। फिलहाल मृतका का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
