


राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का 62 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया है. शेयर मार्केट के बिगबुल के नाम से मशहूर झुनझुनवाला ने आज, 14 अगस्त, 2022 को मुंबई में अंतिम सांस ली. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें सुबह 6.45 बजे ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां झुनझुनवाला को मृत घोषित कर दिया गया. ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल ने इस बात की पुष्टि की कि, राकेश झुनझुनवाला को अस्पताल में मृत लाया गया था.
राकेश झुनझुनवाला 62 साल के थे. वे लंबे समय से कई शारीरिक बीमारियों से ग्रसित थे. कुछ दिन पहले ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी. लेकिन दोबारा तबीयत बिगड़ने पर उनका आज सुबह निधन हो गया.
राकेश झुनझुनवाला के बारे में कहा जाता है कि उन्हें शेयर मार्केट से पैसे बनाने में महारथ हासिल थी. इसीलिए उन्हें भारत का वॉरेन वफेट भी कहा जाता है. झुनझुनवाला की गिनती देश के सबसे अमीर लोगों में की जाती है.

हाल ही शेयरमार्केट के बिगबुल ने एयरलाइन्स इंडस्ट्री में एंट्री ली थी. झुनझुनवाला, अकासा एयरलाइन्स में बड़े शेयर होल्डर थे. बीते 7 अगस्त को झुनझुनवाला अकासा एयरलाइन्स ने ऑपरेशन्स शुरू किया था. इसके अलावा झुनझुनवाला हंगामा मीडिया और एप्टेक के चेयरमैन भी थे. और साथ ही वॉइसरॉय होटल्स, कॉनकॉर्ड बायोटेक, प्रोवोग इंडिया और जियोजिट फाइनेंशियल सर्विसेज के डायरेक्टर के पद पर भी थे.