


बीकानेर । राज्य स्तरीय देशभक्ति गीत गायन कार्यक्रम के तहत राजकीय नेत्रहीन विद्यालय पटेल नगर बीकानेर मे भव्य कार्यक्रम का आयोजन टीम ह्यूमिनिटी फाउंडेशन के तत्त्वधान संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती की वंदना से हुई कार्यक्रम मे टीम ह्यूमिनिटी फाउंडेशन के द्वारा सभी नेत्रहीन विद्यार्थियों को तिरंगे का महत्व बताते हुए प्रतीक चिन्ह वितरित किये गए साथ ही सभी छात्र छात्राओं को अल्पहार दिया गया। विद्यालय के प्राचार्य अल्ताफ अहमद खान ने सभी बच्चों का हौसला बढ़ाया कार्यक्रम मे शाला के अध्यापक नवाब अली , आनंद सिंह, राजदीप यादव, मंजु यादव आदि मौजूद रहे।संस्था के सदस्य गौरव आचार्य, मनीष पुरोहित, आशुतोष, लोकेश नारायण, धर्मेश नारायण, केशव एवं धनंजय रंगा आदि मौजूद रहे संस्था के सदस्य मनीष पुरोहित ने बताया कि बच्चे बिना देखे भी सामान्य बच्चों की भाँति कार्य करते है।
