


बीकानेर – भारत इस वर्ष अपने आजादी के 75 साल पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाने जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा हर घर में तिरंगा लगाने का अभियान भी चल रहा है। इस अवसर पर
रतनबिहारी के पास, मोती महल मार्किट स्थित ज्ञान गंगा, आर्ट एंड क्राफ्ट जहां आपको अपने घर, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, ऑफिस, शोरूम, स्कूल आदि के उपयोग के लिए पेपर फ्लैग, रिस्ट बैंड, पॉकेट बैच, टेबल फ्लैग, ट्राई कलर बैलून, पेपर फ्रिल्स आदि तथा हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रत्येक आकार के तिरंगे झंडे वाजिब दाम पर उपलब्ध रहेंगे

बीकानेर की सभी स्कूल के छात्रों के लिए तिरंगा दुपट्टे, रीस्ट बैन्ड और बैच आदि किफायती दामों पर उपलब्ध रहेंगे। जिसका पता है- ज्ञान गंगा आर्ट एण्ड क्राफ्ट
मोतिमहल मार्किट, प्रेम जी पॉइंट, के.ई.एम रोड़, रतन बिहारी पार्क के पास।
मो. 7790818590