


बीकानेर – भाई-बहन के प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन का पर्व गुरुवार को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। शहर में जगह-जगह दुकानों और अस्थाई दुकानों में रंग-बिरंगी राखियां सज गई हैं। बाजार में रक्षाबंधन को लेकर काफी भीड़ है। इस बार बाजार में दस रुपए से राखियों की कीमत शुरू है। बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर और खिलौने वाली राखियां बाजार में मौजूद हैं। उधर आम आदमी पार्टी की ओर से बहिनों व माताओं के लिये नि:शुल्क टैक्सी सेवा की है। आम आदमी पार्टी बीकानेर पश्चिम में शहरी क्षेत्र में यह सुविधा उपलब्ध रहेगी। पश्चिम विधानसभा के कॉडिनेटर रवि व्यास और किशन व्यास ने बताया कि इन टैक्सियों पर आम आदमी पार्टी के बैनर लगे होंगे। जिसमें बहिनों,माताओं के लिये अपने भाईयों को राखी बांधने जाने वाले गतव्य स्थान पर छोडऩे की व्यवस्था रहेगी
