


बीकानेर |मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का जामसर पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को स्कॉर्पियो गाड़ी सहित चोरी की बैटरियां बरामद कर गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अन्य मोबाइल टावरों से बैटरियां चोरी करने की वारदात कबूल की है। जामसर थानाधिकारी इन्द्र ने कुमार ने बताया कि 4 जुलाई को सवाई सिंह केईके सर्विस लिमिटेड में टेक्नीशियन रिलायंस जियो ने इन्फोकॉम ने एनएच-62 पर निजी टावर से 2 बैटरी व जगदेवाला नगर सेठ रेस्टोरेंट एनएच-62 के टावर से एक बैटरी चोरी का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने टीम गठित कर जांच पड़ताल शुरू कर जयपुर ग्रामीण के थाना मनोहरपुरा के खोरा लाड़रवानी निवासी आनंद सिंह, मोनू उर्फ गोविंद सिंह, संजय कुमार नटवाड़िया को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी की बैटरियां घर से बरामद की ।
