


बाड़मेर। एक करोड़ की स्मैक के साथ पकड़े चार आरोपी, सस्पेंड सरकारी टीचर पकड़ते बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती। रीट एग्जाम में दूसरे की जगह परीक्षा देने वाला सस्पेंड सरकारी टीचर युवाओं को नशे का आदि बनाने का काम कर रहा है। सस्पेंड होने के बाद अब मादक पदार्थ की तस्करी शुरू कर दी है। पुलिस ने सरकारी टीचर को 3 साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से अवैध हथियार व एक किलो स्मैक के साथ दो बाइक बरामद की है। बाड़मेर जिले की डीएसटी व चौहटन पुलिस ने संयुक्त में कार्रवाई की है। एक किलो स्मैक की अनुमानित कीमत 1 करोड़ बताई जा रही है। इसमें एक आरोपी बीमार होने की वजह से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि धनाऊ गांव के पास बाइक पर चार युवक मादक पदार्थ की सप्लाई देने के लिए आ रहे है। टीम ने बाइक को रुकवाकर कर चारों युवकों की तलाशी ली गई। तलाशी में मादक पदार्थ व हथियार मिलने पर आरजीटी जूनी नगर निवासी सुरेश (20) पुत्र किशनाराम, लुणवा चारणान गुड़ामालानी निवासी ओमप्रकाश उर्फ बजरंग (20) पुत्र सावलाराम, आरजीटी रावली नाडी निवासी मुलाराम (30) पुत्र रामालाल, जालोर वोढा करड़ा निवासी सुरेश (25) पुत्र भागीरथराम को गिरफ्तार किया गया।
चौहटन डीएसपी धर्मेद्र डूकिया के मुताबिक एक आरोपी की तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, तीन आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले की जांच बिजराड़ थानाधिकारी द्वारा किया जाएगा। यह सप्लाई करने कहां जा रहे थे इस संबंध में जांच की जा रही है। तबीयत खराब होने की वजह या तो नशे का आदि होगा या फिर और कोई वजह हो सकती है।
पकड़े गए चारों आरोपियों की तलाशी में एक किलो अवैध स्मैक (मार्फीन), एक पिस्टल, एक मैगजीन मय एक जिंदा कारतूस सहित दो बाइक को बरामद किया है। स्मैक की अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपए आंकी गई
