


बीकानेर। आगामी सफलता और अच्छे व्यवसाय की आस के साथ ऋषभ गार्डन में आयोजित दो दिवसीय मैजेस्टिक एक्सपो प्रदर्शनी का समापन हुआ। रविवार होने के कारण ग्राहकों की भी खासी भीड़ रहने से स्टॉल संचालकों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने आशा जताई की ऐसी प्रदर्शनी आने वाले त्यौहारों पर भी लगाई जाएगी। जिससे महिलाओं के बनाएं उत्पादों और उनके आत्मविश्वास को ओर बल मिले। प्रदर्शनी संयोजक राखी चोरडिया ने बताया कि पिछली प्रदर्शनी की तुलना में इस प्रदर्शनी में न केवल स्टॉलें बढ़ी बल्कि ग्राहकी अच्छी होने से स्टॉल संचालकों ने हौसलों की उड़ान भरी। उन्हें उम्मीद है कि दीपावली से पहले लगने वाली प्रदर्शनी में ओर अधिक सफलता मिलेगी। इसके लिये उन्होनें सभी स्टॉल संचालकों के सहयोग का आभार भी जताया।