


बीकानेर। शोभासर जलाशय पर पिछले 3 दिनों से विद्युत व्यवधान एवम ट्रिपिंग के कारण मोटर जल जाने के कारण मोटर मरम्मत का कार्य चल रहा है, जिसके कारण आज दिनांक 7 अगस्त रविवार को बीकानेर शहर के अंदरूनी क्षेत्रों में जलापूर्ति आशिक बाधित रहेगी l यह जानकारी विजय वर्मा जन.स्वा अभि विभाग नगर उविरा खंड दितीय बीकानेर ने दी है।
