


बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में दुकान से मोबाइल से चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में विश्वकर्मा गेट के सामने गणपति मोबाइल के संचालक धर्मराज कुम्हार ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटला विश्वकर्मा गेट के सामने गणपति मोबाइल में 4 अगस्त को रात की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह मोबाइल की दुकान करता है। 4 अगस्त की शाम को वह दुकान बंद करके चला गया। सुबह दुकान पर आने पर पता चला कि कोई अज्ञात चोर दुकान से हजारों रूपए के 10 मोबाइल चोरी करके ले गया है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
