


बीकानेर। शहर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र में पिछले कई दिनों से एक शराब की दुकान को खोलने को लेकर क्षेत्रवासी आन्दोलन कर रहे है। उसके बाद भी दुकान स्थानान्तरित करने की बजाय आज पुलिस के संरक्षण में खुद पुलिस की ओर से दुकान का ताला खोला गया। जिसको लेकर आन्दोलनकारियों ने बवाल मचा दिया। प्रदर्शनकारियों ने रोष जताया कि आखिर इतने विरोध के बावजूद शराब की दुकान क्यों खोली जा रही है। इस दौरान पुलिसकर्मियों व प्रदर्शनकारियों में तनाव भी हुआ। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। किन्तु पुलिस पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा। पार्षद विकास सियाग का आरोप है पुलिस के इस रवैये से ऐसा लगता है कि पुलिस शराब माफियाओं को शह दे रही है। जिससे उनके हौसले बुलंद हो गये है और लगातार विरोध के बाद भी शराब की दुकानें धड़ल्ले से खुल रही है।
