


हाल ही में गौवंश में फैले लिंपि सक्रमण को देखते हुवे नापासर संघर्ष सीमित सयोंजक रामरतन सुथार के नेतृत्व में अनुभवी डॉक्टर की टीम एवं युवाओं की टीम द्वारा निरंतर कस्बे में गौमाता का उपचार किया जा रहा है
नापासर संघर्ष समिति एवं श्याम परिवार द्वारा सुबह से लेकर शाम तक अनेकों जगह जगह घुम कर गौमाता का उपचार कर रहे है और
टीम द्वारा हेल्पलाईन नंबर भी जारी किया गया है

नापासर संघर्ष समिति सयोंजक रामरतन सुथार ने बताया कि जरूरत पड़ी तो नापासर की गौवंश के लिए कोरनटाईन सेन्टर खोल कर गायों को अलग रखने की व्यवस्था भी की जायेगी
- Advertisement -
गौरतलब है कि नापासर संघर्ष समिति द्वारा कोरोना काल मे भी बेहतरीन कार्य किया गया है जिसके चलते राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी टीम की प्रशंसा की थी