


बीकानेर। दुकान में काम करने वाले कर्मचारी द्वारा गले से पैसे निकाल ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट थाने में फड़बाजार निवासी अरूण अग्रवाल ने तिलक नगर निवासी रमेश पुरोहित उर्फ जीतु के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 28 अप्रैल की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी उसकी दुकान में काम करता है। 28 अप्रैल को आरोपी ने उसकी दुकान के दराज में रखे करीब सवा लाख रूपए निकालकर ले गया। पुछताछ करने पर इंकार करता रहा । पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
