


बीकानेर। राजस्थान में मानसून का दूसरा फेज सक्रिय हो चुका है जिसके चलते राजस्थान के अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश का दौर चल रहा है। बीकानेर में दोपहर तक झुलसाने वाली धूप व उमसभरी गर्मी ने आमजन को बेहाल कर दिया था। दोपहर होते-होते आसमान में घिर आई घटाएं बरसने लगी। हालांकि जैसी घटाओं से उम्मीद थी। उतनी बरसात नहीं हो पाई, किंतु हुई बूंदाबांदी से सडक़ें तरबतर हो गई। तापमान में भी गिरावट आने से लोगों को तपिश व उमसभरी गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है।
