


नोखा। नोखा थाना क्षेत्र के मेयारी बजार किसान सेवा केंद्र के पेट्रोल पम्प बीती रात चोरों द्वारा सेल्स रूम का दरवाजा तोड़ कर हजारों की सम्पति चुरा लिया। पेट्रोल पम्प मालिक अमन कुमार ने थाना मे आवेदन देते हुए कहा की किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पम्प संध्या मे बंद करके अपने घर चले गए। अगले दिन सुबह आया तो देखा की खिडक़ी तोड़ कर कंप्यूटर मॉनिटर, यूपीएस बैटरी एफसीसी बॉक्स, सर्वें कम्पनी का मोबी ऑयल 150 लीटर, स्टेपलाइजर एवं 45 सौ नगद चुरा लिया।
