


बीकानेर। जिला कलक्टर के सामने उस समय अफरा तफरी मच गई जब शिवदल की ओर से महापौर की सदबुद्वि यज्ञ के दौरान मारपीट शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि शिवदल प्रमुख हेमंत कातेला व पंडि़तों के साथ यह मारपीट की गई है। पीडि़तों ने इसके लिये महपौर के देवर व उसके साथियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन भी सौंपा है। जिसमें यह बताया गया है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से महापौर की सद्बुद्वि के लिये यज्ञ कर रहे थे कि इस दौरान महापौर के देवर अपने साथियों के साथ आया और उसने मारपीट करनी शुरू कर दी। जिसकी वजह से कातेला के चोटें भी आई है और उनके कपड़े फाड़ दिए गये। कातेला ने बताया कि वे किसी तरह अपनी जान बचाकर एसपी ऑफिस आएं है। हालांकि महापौर व उनके पति इस मारपीट से इंकार कर रहे है और इस तरह की किसी भी घटना से अनभिज्ञता जता रहे है। किन्तु जो विडियो वायरल हुआ है उसमें महापौर के देवर साफ तौर पर दिखाई भी दे रहे है। पूर्व में भी कातेला व महापौर के पति विक्रम सिंह के बीच बातचीत के दौरान विक्रम द्वारा धमकी देने का ऑडियो खूब चर्चा में रहा।
