


बीकानेर। सोशल मीडिया पर सजी हथियारों की मंडी से प्रेरित होकर बीकानेर के सेरूणा थाना इलाके के गांव जोधासर का एक नवयुवक चुरू जा पहुंचा और सप्लायरों से पिस्टल की डिलवरी भी ले ली। इसकी भनक लगने के बाद चुरू सदर थाना पुलिस की टीम ने उसे पिस्टल के साथ धर दबोचा। पुलिस से मिली से मिली जानकारी केअनुसार जोधासर निवासी 20 वर्षीय दिनेश पुत्र रामप्रताप जाट ने सोशलमीडिया पर हथियारों की पोस्ट देखी और दमदार पिस्टल खरीदने के लियेसोशल मीडिया के सप्लायरों से अपना लिंक जोड़ कर डिलवरी लेनेके लिये चुरू पहुंचा था। जहां उसने पिस्टल की डिलवरी ले ली औरवापस अपने गांव आने रवानगी की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान चुरू सदर थाना पुलिस की टीम ने उसे दबोच लिया और आर्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से उससे पूछताछ कर हथियार सप्लायरों की तलाश में जुट गई है।
