


बीकानेर। सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई है। इस सम्बंध में जेएनवीसी थाने में रामपुरा बस्ती गली नम्बर-2 के रहने वाले सोनू रावत ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना होटल ग्रीन वेली के पास 31 जुलाई की शाम को 4 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसके छोटे भाई मोनू रावत को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
