

बीकानेर – हर गली में शिव मंदिर की स्थापना वाले हमारे शहर में गुरुवार को एक और मंदिर में नवाचार हो रहा है । नत्थूसर बास स्थित श्री नवलेश्वर मठ विवेकनाथजी की बगेची में शहर की पहली ऐसी मूर्ति स्थापित हो रही है जिसमें भगवान शिव मृत्युंजय रूप में है । अब तक प्रदेश के किसी भी मंदिर में इस तरह की मूर्ति नहीं है । योगी विलासनाथ महाराज ने बताया कि सफेद संगमरमर से बनी साढ़े तीन फीट की मृत्युंजय मूर्ति श्री नवलेश्वर महादेव लिंग की स्थापना के साथ लगाई जा रही है । इसी मंदिर में शिव परिवार की मूर्तियां भी स्थापित की जाएंगी । बुधवार शाम को मूर्तियों के साथ मोहल्ले में शोभायात्रा निकाली गई । पंडित नारायण ओझा ने बताया कि इससे पहले सभी मूर्तियों का घृतादि जलादि – फलादि दिवास किया गया । गुरुवार सुबह का समारोह मठ के अधिष्ठाता योगी शिवसत्यनाथ महाराज के सानिध्य में होगा । मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा पं . जुगल किशोर ओझा पुजारी बाबा के आचार्यत्व में की जाएगी । पूजा सुबह साढ़े सात बजे से की जाएगी । इसके बाद महाप्रसादी का आयोजन होगा ।
