


जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) की तबीयत खराब हो गयी है. चिकित्सकों ने उन्हें अगले दो तीन दिन आराम करने की सलाह दी है. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को वायरल इन्फेक्शन की शिकायत होने पर चिकित्सकों ने उन्हें अगले दो तीन दिन आराम की सलाह दी है. सूत्रों के अनुसार इसलिये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आगामी तीन और चार अगस्त के उदयपुर, आबूरोड और अहमदाबाद के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है.
