


माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की 10 वीं व प्रवेशिका परीक्षा-2020 में 75 प्रतिशत एवं इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं के लिए गार्गी पुरस्कार की दूसरी किस्त के ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि में फिर से बढ़ोतरी की गई है। इसके चलते वंचित बालिकाएं अब 31 अगस्त तक शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी। इससे पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित थी। लेकिन तकनीकी खामियों के चलते शत प्रतिशत बालिकाओं के आवेदन निर्धारित तिथि में नहीं हो पाए हैं। इसके साथ ही बालिका शिक्षा फाउंडेशन ने गार्गी पुरस्कार की पहली किस्त तथा बालिका प्रोत्साहन के ऑनलाइन आवेदन भी शाला दर्पण पोर्टल पर शुरू कर रखें हैं। इनके आवेदन की अंतिम तिथि अब 31 अगस्त तय कर दी गई है।
बालिका शिक्षा फाउंडेशन की योजनाओं का मिलेगा लाभ
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने एक आदेश जारी कर बालिका शिक्षा फाउंडेशन द्वारा संचालित गार्गी पुरस्कार,बालिका प्रोत्साहन,इंदिरा प्रियदर्शनी,शारीरिक अक्षमता युक्त छात्राओं के लिए आर्थिक संबलता पुरस्कार,आपकी बेटी योजनाएं, मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना आदि विभिन्न योजनाओं के प्रचार व शत प्रतिशत क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक राजकीय विद्यालय में एक शिक्षक को प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसकी प्रविष्टि शाला दर्पण मॉड्यूल में करवाने के लिए निर्देशित किया है।
-नियमित अध्ययनरत होना है जरूरी
बालिका शिक्षा फाउंडेशन जयपुर की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार गार्गी पुरस्कार की पहली किस्त तथा दूसरी किस्त के लिए 10वीं के अंकों की प्रतिशत पात्रता के साथ-2 बालिकाओं को क्रमश: 11वीं तथा 12वीं कक्षा में नियमित रूप से अध्ययनरत होना जरूरी है। पढ़ाई बीच में छोड़ देने वाली बालिकाऐं इस पुरस्कार राशि के लिए पात्र नहीं होंगी।
फैक्ट फाइल
प्रथम किस्त की राशि- 3000
द्वितीय किस्त की राशि-3000
बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार की राशि-5000
गार्गी पुरस्कार की प्रथम किश्त और बालिका प्रोत्साहन के तहत सत्र 2020-21 में 10 वीं और 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाली बालिकाओं के लिए न्यूनतम पात्रता 90 प्रतिशत या इससे अधिक अंक निर्धारित किए गए हैं। पात्र बालिकाएं पर 31 अगस्त तक शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकतीं हैं।
