


बीकानेर। नयाशहर थाना इलाके में एकबार बदमाशों ने खुलेआम फायरिंग कर दहशत फैलाई। मिली जानकारी के अनुसार रामपुरा बस्ती में देररात 12 बजे गोलियां चलने से दो युवक घायल हो गए । उन्हें पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है । वारदात आपसी लेन – देन को लेकर बताई जा रही है । रामपुरा के बाजार में देररात दो गुटों में बातचीत के बाद तनाव हो गया । एक गुट ने देशी कट्टे से फायरिंग की चौखूंटी निवासी आईदान के सिर और कंधे में तथा रामपुरा निवासी मनीष खत्री के मुंह में छर्रे लगे हैं । घटना को लेकर देर रात मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया था । पुलिस रातभर आरोपियों की धरपकड़ में लगी रही ।
