


जयपुर।दो राज्यों में सत्तासीन होने के बाद आम आदमी पार्टी की नजरें गुजरात और राजस्थान पर लगी हुई हैं। इन दोनों ही राज्यों में पार्टी आदिवासी इलाकों पर फोकस कर रही है। गुजरात में भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के साथ आप पार्टी अलायंस कर चुकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि राजस्थान में भी बीटीपी के साथ गठबंधन किया जाएगा। हालांकि यह सबकुछ गुजरात चुनाव के नतीजों पर निर्भर रहेगा। अगर बीटीपी गुजरात चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करती है तो आप पार्टी राजस्थान में भी उसके साथ अलायंस करेगी। राजस्थान की बात की जाए तो 2018 के विधानसभा चुनाव में बीटीपी ने 6 जिलों की 11 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे। इसमें 2 सीटें पार्टी जीती थी। एक सीट पर वह मामूली अंतर से हारी। हालांकि 8 जगह पर पार्टी प्रत्याशी अपनी जमानत बचा नहीं सके। पार्टी को कुल 2,55,100 वोट मिले, जो कुल मतदान का महज 0.72 प्रतिशत रहा। गौरतलब है कि गुजरात में छोटू भाई बसवा ने 2017 में बीटीपी का गठन किया था। राजस्थान के साथ गुजरात, एमपी एवं महाराष्ट्र के आदिवासी इलाकों में बीटीपी का प्रभाव है। प्रमुख मांग या मुद्दा भील प्रदेश की मांग और आदिवासी क्षेत्र में वन अधिकार मान्यता कानून एवं पेसा कानून पूरी तरह से लागू करवाना है।
आम आदमी पार्टी पहले खड़ा करेगी संगठन
राजस्थान में विधानसभा चुनाव में अब सवा साल के आसपास का समय है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने चुनाव के हिसाब से तैयारियां शुरू कर दी है। हालांकि आप पार्टी भी चुनाव के हिसाब से तैयारी कर रही है, लेकिन उसके सामने सबसे बड़ी समस्या संगठन का नहीं होना है। पार्टी ने फिलहाल सभी इकाइयों को भंग कर रखा है। यही वजह है कि पार्टी धरातल पर कहीं नजर नहीं आ रही है।
बीटीपी से गठबंधन की एक वजह यह भी
- Advertisement -

बीटीपी ने 2018 के विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया था। पार्टी भले ही दो सीटें जीती हो, लेकिन उनकी परफोरमेंस अच्छी रही। वही गुजरात में बीटीपी का कांग्रेस से मोहभंग हो चुका है, इस वजह से वहां आप पार्टी से उसने गठबंधन किया है। वहां 15 फीसदी वोटबैंक आदिवासी है
2018 में बीटीपी की परफोरमेंस
डूंगरपुर : 4 में से 2 सीटें जीती। इसमें चौरासी से राजकुमार रोत को 64119 एवं सागवाड़ा से रामप्रसाद को 58406 वोट मिले। दोनों ने जीत दर्ज की। आसपुर में 51732 वोट लेकर पार्टी प्रत्याशी पांच हजार वोटों के अंतर से हारे। डूंगरपुर में पार्टी प्रत्याशी 13004 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहे।