


बीकानेर। बीते दिनों जवानों को टक्कर मारने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई सदर पुलिस ने की है। पुलिस ने 27 जुलाई को कलेक्ट्रेट परिसर में टे्रजरी ऑफिस के पास खड़े आरएसी के जवानों को टक्कर मारकर गाड़ी भगा ले जाने के मामले में कार्रवाई करते हुए श्रवण कुमार सिंवर निवासी खिंदासर को गिरफ्तार किया है। बता दे कि 27 जुलाई को सीकर के रहने वाले जवान ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह कचहरी परिसर में ड्यूटी कर रहा था। इसी दौरान स्विफ्ट गाड़ी चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए टक्कर मार दी और भाग गया।
