


बीकानेर। बीकानेर के नोखा पुलिस ने मोबाइल व नगद चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने चोरी के दो मोबाइल भी बरामद किए है।थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 31 जुलाई 2022 को भामटसर निवासी शिवकरण जाट ने चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें उन्होंने बताया कि बनिया निवासी पूनमचंद व रोड़ा निवासी जालमसिंह 29 जुलाई रात को जीएसएस भामटसर में डयूटी के दौरान सो रहे थे। इस दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने जीएसएस में घुस कर हमारे मोबाइल फोन और 10,600 रुपए चोरी कर लिए। जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बासी बरसिंगसर निवासी गणेशाराम जाट को गिरफ्तार किया व उसके पास से चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद किए गए है।त्वरित कार्रवाई में नोखा पुलिस के हैड कानि दीपेंद्र कुमार, पप्पूराम, कानि भैरूदान व देशनोक पुलिस थाना के कानि मिंटू मीणा शामिल रहे।
