


बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में आने वाले मरीज-परिजन चोर-उच्चकों के निशाने पर हैं। कभी मरीजों को जांच कराने तो कभी दवा दिलाने के नाम पर ठग रहे हैं। वहीं आए दिन मोबाइल व रुपए चुराने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। पीबीएम अस्पताल प्रशासन सुरक्षा के दावे तो कर रहा है लकिन हकीकत में पीबीएम में सुरक्षा के पर पर केवल सुरक्षाकर्मी आमजन पर धौंस जमाते हैं। मरीज-परिजनों के सामान और सुरक्षा की कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं है।
पीबीएम अस्पताल में गुरुवार को एक मंजू नाम की महिला स्वास्थ्य जांच कराने आई। उसके पास एक पर्स था। वह वेटिंग हॉल में बैठकर चिकित्सक के आने का इंतजार कर रही थी। तभी कोई अज्ञात व्यक्ति उसका पर्स चुरा ले गया। पर्स में 500-500 के दो नोट, मंगलसूत्र व बिछुड़ी थी। इस संबंध में पीडि़ता ने पीबीएम पुलिस चौकी में लिखित शिकायत की है।
लूणकरनसर निवासी राजेश ट्रोमा सेंटर में हाथ में चोट दिखाने गया। इस दौरान वह लाइन में पर्ची बनवाने के लिए लगा हुआ था। तभी एक युवक ने उससे फोन मांगते हुए कहा कि उसकी ***** की तबीयत ज्यादा खराब हो गई है। घरवालों को फोन करना है। तब राजेश ने उसे फोन दिया। फोन देने के बाद वह पर्ची बनाने में लग गया। तब तक युवक फोन लेकर पार हो गया।
बाइक चोरी बेकाबू
पीबीएम अस्पताल में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। हर दिन बाइक चोरी की वारदातें हो रही है। शुक्रवार को बाइक चोरी की दो वारदातें हुई। सार्दुलगंज निवासी सौरभ की एमआरआई सेंटर के बाहर खड़ी की बाइ्क को कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। गंगाशहर निवासी प्रवीण बैद ने मर्दाना अस्पताल के पास खड़ी कर 84 नंबर कमरे में ब्लड का सैम्पल देने गया। वापस आया तो उसकी बाइक गायब थी। इसी प्रकार पिछले दिनों पीबीएम अस्पताल से एक ही परिवार के चार लोगों की बाइक चोरी हुई थी,जिनका भी आज तक कोई पता नहीं चला है।
पुलिस कर रही महज दावें
पीबीएम अस्पताल में चोरी की वारदातें रोकने के लिए पुलिस महज दावे कर रही है। पूर्व में पुलिस ने पीबीएम में चोरी की वारदातें रोकने के लिए एक विशेष योजना बनाने का दावा किया जा रहा था जो अभी तक फाइलों से बाहर नहीं निकला है। पुलिस केवल योजना बनाने में लगी है जबकि चोर हर दिन वारदात कर रहे हैं।
इनका कहना है…
ऐसा नहीं है कि पुलिस चोरी के मामले में सुस्ती बरत रही है। पुलिस लगातार चोरी की वारदातों का खुलासा कर रही है। पीबीएम में चोरी की घटनाएं रोकने के लिए विशेष बंदोबश्त कर रहे हैं। जल्द ही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगेगा।
