

बीकानेर। गंगानगर रोड़ स्थित संत भावनाथ आश्रम में भगवान शिव मंदिर में महंत भावनाथ महाराज के सानिध्य में भवर लाल मांगर,पृथ्वी सिह पंवार,बजरंग राजपुरोहित,किशन गहलोत, अशोक गहलोत,संदीप पवार, भूरसिंह विष्णु भाटी व प्रहलाद ओझा ‘भैरुं’ ने शिव परिवार की पूजा की व रुद्र सूक्त,पुरुष सूक्त से अभिषेक किया। संत भावनाथ आश्रम में अभिषेक के बाद आरती व प्रार्थना की । संत भावनाथ महाराज ने उपस्थित महिला व पुरुष श्रद्धालुओं से जनकल्याण के प्रार्थना के साथ ॐ नमः शिवाय मंत्र बोलकर 108 बिल्व पत्र चढाए ।
