


बीकानेर। जिले मे श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके मे बस स्टैंड पर एक निजी बस व पानी के टैंकर की टक्कर हो गयी है। इस टक्कर में बस सवार तीन जनें घायल हुए है व चार पांच चोटिल हो गए है। टक्कर में टैंकर पलट गया वहीं बस भी क्षतिग्रस्त हुई है। मौके पर भीड़ हो गयी है व आपणो गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस में उन्हें अस्पताल लाया जा रहा है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। घायल हुए बस कंडेक्टर किशनसिंह पुत्र पाबूसिंह निवासी परसनेऊ, विद्या पुत्री राकेश शर्मा निवासी लाधासर, एक बालक प्रशांत पुत्र राकेश शर्मा घायल हो गए है। चार पंच जने चोटिल हुए है परंतु वे अपने घरों के लिए निकल गए। टैंकर चालक के हल्की खरोंचे आई है व अन्य यात्री भी सुरक्षित है ।
