


बीकानेर। नोखा के समीप रोड़ा गांव में भवानी सिंह राजपूत ने अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जीवन लीला समाप्त किए जाने के पीछे मुत्यू कारण मृतक के पॉकेट से मिले सुसाइड नोट से पता चला की मृतक को काफी लंबे समय से शरीर में दर्द रहने से वह परेशान रहता था इसलिए उसने लखारा चौक में स्थित सीपी मेडिकल स्टोर से दवाई लेना शुरू किया सुसाइड नोट में लिखे अनुसार वह दवाई नशे की थी जिससे लीवर व किडनी पर अटैक किए जाने की बात कहीं गई है साथ ही मृतक द्वारा दुकानदार को 3 लाख रुपए उधार दिए थे लेकिन कई बार मांगे जाने पर वह टालमटोल करता रहा आखिरकार भाई के सुसाइड किए जाने से एक दिन पहले उसने रुपए देने से इंकार कर दिया और कहा जो करना है कर लेना इस पर मेरे भाई को आहत लगी और उसने मौत को गले लगा लिया नोखा थाने में मृतक के भाई देवी सिंह ने मामला दर्ज करवाया है।
