

बीकानेर। नोखा के खींचियासर की रोही में करीब पौने तीन माह पहले अवैध देशी शराब बनाने की फैक्ट्री पकडऩे के मामले में सरकारी उपक्रम मदिरालय खारा बीकानेर की फर्जी मोहरें बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने गुरुवार रात को गिरफ्तार कर लिया। सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि इस मामले में पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपी किशन सिंह व महेंद्र सिंह ने अवैध शराब की फैक्ट्री में प्रयोग लेने के लिए मंदिरालय खारा बीकानेर की मोहरें नोखा निवासी रविकांत वर्मा से बनाना बताया। प्रकरण में अनुसंधान से फॉजी कॉलोनी निवासी आरोपी रविकांत कुम्हार के विरुद्ध प्रकरण का अपराध प्रमाणित पाए जाने पर उसे गिरफ्तार किया गया।
आरोपी बिना किसी प्राधिकृत दस्तावेज के राजस्थान सरकार के उपक्रम राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स के आरसी खारा बीकानेर की फर्जी मोहरें तैयार कर आरोपियों को दी गई। इन फर्जी मोहरों का उपयोग आरोपियों द्वारा स्प्रिंट से अवैध रूप से शराब बनकार विक्रय के लिए तैयार करने में किया जा रहा था।
बता दें कि पुलिस ने खींचियासर की रोही में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पर कार्रवाई करते हुए देशी शराब की 100 पेटियों 4800 पव्वे, स्प्रिंट निर्मित 1122 लीटर अवैध शराब, 281 लीटर स्प्रिंट सहित शराब बनाने के अन्य संसाधन जब्त किए थे। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपी मुकाम निवासी हिस्ट्री शीटर अशोक थालौड़, धूपालिया निवासी किशन सिंह राजपूत और खींचियासर निवासी महेंद्र सिंह राजपूत को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी
