

बीकानेर। हिंदी से अंग्रेजी में कन्वर्ट किए गए बीकानेर के 26 स्कूलों सहित प्रदेश के 223 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर ऑनलाइन इंटरव्यू की प्रक्रिया 29 जुलाई से शुरू होगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने इस संबंध में सभी डीईओ और संयुक्त निदेशकों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। ऑनलाइन साक्षात्कार में शिक्षकों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए 10 मिनट का समय मिलेगा।
चयन के लिए 45 अंकों के साक्षात्कार में से कम से कम 17 नंबर लाने होंगे। 17 से कम अंक लाने वाले शिक्षक इंग्लिश मीडियम स्कूलों में लगने के लिए पात्र नहीं माने जाएंगे। पूर्व में आयोजित साक्षात्कार में चयन के लिए पात्र शिक्षक जिनका पदस्थापन इच्छित स्कूल में नहीं हुआ है वे इस साक्षात्कार में नवीन स्कूल के लिए आवेदन कर सकेंगे। साक्षात्कार की जरूरत नहीं।
शहरी क्षेत्र के 9 इंग्लिश स्कूल में से 7 के लिए होंगे इंटरव्यू : बीकानेर शहरी क्षेत्र में मुरलीधर और सूरसागर इंग्लिश मीडियम स्कूल पहले से हैं। नए सत्र में राउमावि सर्वोदय बस्ती, राउमावि मुक्ता प्रसाद, राउमावि सुजानदेसर, राउमावि दक्षिण विस्तार पवन, राजकीय एलबीडी बालिका उमावि, राजकीय एमएम उमावि और राजकीय भ_ड़ उमावि को इंग्लिश मीडियम में बदला गया है। इन 7 स्कूलों में टीचर्स की पोस्टिंग के लिए दो अगस्त तक इंटरव्यू लिए जाएंगे।
चयन के लिए 45 अंकों के साक्षात्कार में से कम से कम 17 नंबर लाने होंगे। 17 से कम अंक लाने वाले शिक्षक इंग्लिश मीडियम स्कूलों में लगने के लिए पात्र नहीं माने जाएंगे। पूर्व में आयोजित साक्षात्कार में चयन के लिए पात्र शिक्षक जिनका पदस्थापन इच्छित स्कूल में नहीं हुआ है वे इस साक्षात्कार में नवीन स्कूल के लिए आवेदन कर सकेंगे। साक्षात्कार की जरूरत नहीं।
शहरी क्षेत्र के 9 इंग्लिश स्कूल में से 7 के लिए होंगे इंटरव्यू : बीकानेर शहरी क्षेत्र में मुरलीधर और सूरसागर इंग्लिश मीडियम स्कूल पहले से हैं। नए सत्र में राउमावि सर्वोदय बस्ती, राउमावि मुक्ता प्रसाद, राउमावि सुजानदेसर, राउमावि दक्षिण विस्तार पवन, राजकीय एलबीडी बालिका उमावि, राजकीय एमएम उमावि और राजकीय भ_ड़ उमावि को इंग्लिश मीडियम में बदला गया है। इन 7 स्कूलों में टीचर्स की पोस्टिंग के लिए दो अगस्त तक इंटरव्यू लिए जाएंगे।