

बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाने इलाके में गुरुवार देर रात्रि एक सडक़ हादसे में तीन जनों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार तीन युवक अपनी बाइक पर जा रहे थे तभी उदयरामसर के पास एक ट्रेलर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी ज्रिससे तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जिसमें दिनेश पुत्र जगदीश मेघवाल, अरबाज पुत्र भंवर खा ने मौकेे पर ही दम तोड़ दिया जबकि शाहरुख पुत्र भंवर खा ने पीबीएम में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गंगाशहर एसएचओ लक्ष्मणसिंह राठौड़ ने बताया कि यह दुर्घटना देररात करीब ढाई बजे उदयरासर के पास धारणिया पेट्रोल पंप के पास हुआ था. यहां तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें तीनों बाइक सवारों की मौत हो गई. इसमें दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी, जबकि एक घायल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस के अनुसार ट्रेलर चालक हादसे के बाद भागने का प्रयास कर रहा था, जिसे नाकाबंदी करके गिरफ्तार कर लिया गया है.
