

इससे पहले वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में नवनिर्मित संविधान पार्क एवं पारम्परिक पशुचिकित्सा पद्धतियां एवं वैकल्पिक औषधि विज्ञान केन्द्र का लोकार्पण किया। उन्होंने विश्वविद्यालय के सार्दुल सदन परिसर में मुख्य द्वार के पास संविधान पार्क का लोकार्पण किया । इस संविधान पार्क में संविधान स्तम्भ बनाया गया है, जिस पर अशोक चिन्ह एवं तिरंगा लगा है।
इस अवसर पर कृषि मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री लाल चंद कटारिया,राज्यपाल के सचिव सुबीर कुमार, राजुवास के कुलपति सतीश कुमार गर्ग, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, आई जी ओम प्रकाश,
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव, डीन आर के सिंह, वित्त नियंत्रक प्रताप सिंह, पूर्व कुलपति राजुवास प्रो.ए के गहलोत, राजुवास के प्रसार शिक्षा निदेशक डा.राजेश कुमार धुड़िया,निदेशक अनुसंधान हेमन्त दाधिच सहित राजुवास के अधिकारी उपस्थित थे।
