

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में लगातार स्प्रे चढऩे से धरतीपुत्र अकाल मौत के शिकार हो रहें है। मिली जानकारी के अनुसार एक ओर हादसा हुआ है,जिसमें श्यामलाल पुत्र सुरजाराम जाट निवासी अमृतवासी अपने खेत में स्प्रे कर रहा था और स्प्रे चढऩे से वह बेहोश हो गया। परिजन उसे श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल लेकर आए और यहां से पीबीएम अस्पताल बीकानेर के लिए रेफर कर दिया गया। पीबीएम में ईलाज के दौरान बुधवार को ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में मृतक के भाई छोटे भाई बीरबलराम ने पुलिस थाने में मर्ग दर्ज करवाई है।
