

बीकानेर। बीकानेर के नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में गुरुवार को दिनदहाड़े गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने एक जने के साथ मारपीट कर रुपए व सोने की अंगूठी छीन ले गए।
यह वाक्या आज दोपहर तकरीबन पौने दो बजे डूडी पेट्रोल पम्प से थोड़ा आगे श्रीराम मंदिर के निकट डेयरी बूथ के पास का है। इस आशय की रिपोर्ट नाल पुलिस थाना क्षेत्र करमीसर में रहने वाले गोरधन राम जाट (36) ने नयाशहर पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में बंगलानगर में रहने वाले उमेश सियाग पुत्र सुखराम सियाग व सात-आठ अन्य पर लगाया है। रिपोर्ट के मुताबिक आज दोपहर को गाड़ी में सवार होकर आए आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की तथा गाड़ी में रखे 1,60,000 रुपए तथा सोने की अंगूठी छीन ले गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया है।
