

बीकानेर। बीएसएनएल को तुरंत 4 जी सर्विस प्रदान करने की अनुमति देने तथा मोबाइल टावर निजी कंपनियों को बेचने के विरोध में बीएसएनएल कर्मचारियों व अधिकारियों के संयुक्त मंच ऑल यूनियंनस एवं एसोसिएसन ऑफ बीएसएनएल के राष्ट्रीय आहवान के तहत आज बीकानेर मे भी काले बैज पहनकर पब्लिक पार्क स्थित महाप्रबन्धक कार्यालय के गेट पर भोजनवकाश में प्रदर्शन किया तथा एक गेट मिटिंग की। प्रदर्शन स्थल पर एक सामूहिक सभा का आयोजन किया गया जिसे सम्बोधित करते हुए एयूएबी के जिला अध्यक्ष उम्मेद सिंह राठौड ने कहा ंकि एक तरफ देश 5जी तकनीक की तरफ बढ़ रहा है दूसरी तरफ सकारी कम्पनी को 4जी सेवा देने मे भी व्यवधान उत्पन्न किए जा रहे है जो कि न्यायसंगत नहीं है। एयूएबी के जिला संयोजक गुलाम हुसैन ने कहां कि यह सरकार पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए बीएसएनएल को लगातार नुकसान पहुंचा रही है जिससे यह विभाग बन्द हो जाए तथा जनता को लूटा जा सके। बीएसएनएलईयू के परिमण्डल अध्यक्ष कमल सिंह गोहिल ने कहा कि जो टावर बीएसएनएलकर्मियो ने अपनी मेहनत से खड़े किए थे पूजीतियों की सरकार बीएसएनएल को बर्बाद करने के लिए उन्हे बेचने मे लगी हुई है सरकार द्वारा रिवाईवल पैकेज की घोषणा करना एक दिखावा है क्योकि अक्टूबर 2019 मे धोषित रिवाईवल पैकेज को भी अभी तक लागू नहीं किया गया है, सरकार अब बीएसएनएल कर्मचारियों के धैर्य की परीक्षा न ले।एसएनईए के परिमण्डल अध्यक्ष महेश व्यास ने कहांकि बीएसएनएल को 4जी सेवा देने मे सरकार को कुछ भी करने की आवश्यकता नहीं है जो टावर वर्तमान मे अभी है उन्हे ही अपग्रेड किया जा सकता है। प्रदर्शन में एसएनईए के जिला सचिव नमन गोस्वामी,एयूएबी के जिला प्रवक्ता ताहिर हुसैन,सुनील सिंह, टेपू के मौ हुसैन,जहीर अहमद,मौ हनीफ,लालचन्द, मारु फ खान, गिरीराज व्यास,प्रमोद गहलोत, पीएल माली, सेवानिवृत यूनियन के जिला सचिव रशीद अहमद जितेन्द्र परिहार, योगेश माथुर,भावना शर्मा समेत कई कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित थे।
