

Zomato – फूड डिलिवरी स्टार्टअप जोमैटो (Zomato) का शेयर आज 14 फीसदी गिरावट के साथ नए रेकॉर्ड लो पर पहुंच गया। प्री-आईपीओ शेयर्स में लॉक-इन पीरियड खत्म होते ही कंपनी के शेयर धरातल पर पहुंच गए। बीएसई पर कारोबार के दौरान यह 46.00 रुपये पर आ गया। यह इसका अब तक का सबसे लो लेवल है। इससे पहले यह 11 मई, 2022 को 50.35 रुपये तक गिरा था। लेकिन आज यह इससे भी नीचे चला गया। इस गिरावट के साथ यह अपने इश्यू प्राइस 76 रुपये से 39 फीसदी नीचे आ चुका है। जोमैटो का शेयर पिछले साल 23 जुलाई को लिस्ट हुआ था। यह 16 नवंबर को 169.10 रुपये के रेकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। यह देश में लिस्ट होने वाली पहली यूनिकॉर्न कंपनी थी और इसमें खासकर युवा निवेशकों ने जमकर निवेश किया था।
Blinkit के साथ डील के बाद से Zomato के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है.

जोमैटो के प्रमोटर्स, कर्मचारियों और ऐसे सभी शेयरधारकों जिन्होंने कंपनी के शेयर 21 जुलाई 2021 को कंपनी का आईपीओ आने के पहले खरीदे थे, उनके शेयरों का लॉकइन पीरियड एक साल पूरा होने के साथ ही खत्म हो गया है। इस कारण कंपनी के शेयरों में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली। इससे कंपनी के शेयर 14 प्रतिशत तक लुढ़क गए। आखिरकार यह 11.37 फीसदी की गिरावट के साथ 47.55 रुपये पर बंद हुआ। इसके साथ ही कंपनी का कुल मार्केट कैप गिरकर 37,439 करोड़ रुपये रह गया है जबकि अपने पीक के समय कंपनी का मार्केट कैप 1.33 लाख करोड़ रुपये था। यानी निवेशकों को करीब 96,000 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है.