

कोडमदेसर भैरुजी का मंदिर बीकानेर से 24 किलोमीटर दुर स्थ्ति है ।यहा पर खुले स्थान पर भैरुजी की विशाल मुर्ति स्थापित है । कोडमदेसर भैरुजी मंदिर के पास ही विशाल पवित्र तालाब है और तालाब के पास ही रियासत कालिन किला स्थित है । मंदिर के पास ही दो सतिमाता की देवलि और प्राचीन शिलालेख है ।मंदिर के पास ही कोडमदेसर स्तंभ स्थित है । कोडमदेसर भैरुजी की स्थापना राव बीका जी द्वारा अपने राज्य बीकानेर स्थापना से तीन वर्ष पहले की गई थी । परन्तु सुरक्षा कारणो से अपने सलाहकारो से सलाह के बाद वर्तमान बीकानेर शहर में राव बीकाजी द्वारा अपने राज्य की स्थापना की गई । कोडमदेसर भैरुजी का मंदिर सुन्दर मार्बल से निर्मित है । कोडमदेसर भैरुजी में प्रति वर्ष मेला का आयोजन होता है और वर्ष भर भव्य जागरण-पूजन और महाप्रसादी और भैरुजी की भव्य प्रतिमा का अभिषेक अनुष्ठान, शृंगार तथा आरती के कार्यक्रमों का आयोजन होता है ।
