

महत्वपूर्ण बातें –
आज सावन का दूसरा सोमवार है। सावन के दूसरे सोमवार पर बहुत ही अच्छा शुभ संयोग बन हुआ है। आज सावन सोमवार के साथ प्रदोष व्रत भी है। सावन सोमवार के दिन प्रदोष व्रत होने से भगवान शिव की पूजा,उपासना और अभिषेक का महत्व काफी बढ़ गया है। सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर जलाभिषेक करने से भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं।
सावन सोम प्रदोष व्रत पूजा विधि-
सावन सोम प्रदोष व्रत के दिन भगवान गणेश की सबसे पहले पूजा करें फिर इसके बाद भगवान शिव, माता पार्वती और नंदी जी की पूजा अर्चना करें।
– इसके बाद भगवान शिव का जल से अभिषेक करें और पूजा विधि विधान के साथ आरंभ करते हुए सभी तरह की पूजा सामग्री को अर्पित करें।
– इसके बाद भगवान शिव को धूप-दीप जलाकर भगवान शिव के मंत्र, कथा और शिव चालीसा का पाठ करें।
– पूजा के अंत में भगवान शिव की आरती करें और आशीर्वाद प्राप्त करें।
- Advertisement -
शिव आरती का पाठ –
सावन सोमवार पूजा में आज भगवान शिव का अलग-अलग चीजों से अभिषेक करने के बाद अंत में शिव आरती जरूर करना चाहिए।
शिव आरती
जय शिव ओंकारा, ॐ जय शिव ओंकारा ।
ब्रह्मा, विष्णु, सदाशिव, अर्द्धांगी धारा ॥
ॐ जय शिव ओंकारा
एकानन चतुरानन पंचानन राजे ।
हंसासन गरूड़ासन वृषवाहन साजे ॥
ॐ जय शिव ओंकारा
दो भुज चार चतुर्भुज दसभुज अति सोहे ।
त्रिगुण रूप निरखते त्रिभुवन जन मोहे ॥
ॐ जय शिव ओंकारा
अक्षमाला वनमाला मुण्डमाला धारी ।
त्रिपुरारी कंसारी कर माला धारी ॥
ॐ जय शिव ओंकारा
ॐ जय शिव ओंकारा
सुखकारी दुखहारी जगपालन कारी ॥
कर के मध्य कमंडलु चक्र त्रिशूलधारी ।
ॐ जय शिव ओंकारा
सनकादिक गरुणादिक भूतादिक संगे ॥
श्वेतांबर पीतांबर बाघंबर अंगे ।

ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका ।
प्रणवाक्षर में शोभित ये तीनों एका ॥
ॐ जय शिव ओंकारा
लक्ष्मी व सावित्री पार्वती संगा ।
पार्वती अर्द्धांगी, शिवलहरी गंगा ॥
ॐ जय शिव ओंकारा
त्रिगुणस्वामी जी की आरती जो कोइ नर गावे ।
कहत शिवानंद स्वामी सुख संपति पावे ॥
ॐ जय शिव ओंकारा।
सावन सोमवार शुभ मुहूर्त-
पहला सर्वार्थ सिद्धि योग का शुभ मुहूर्त आज यानी 25 जुलाई को सुबह 5 बजकर 38 मिनट से शुरू होकर 26 जुलाई को दोपहर 01 बजकर 14 मिनट तक रहेगा। इसके अलावा दूसरा शुभ योग, अमृत सिद्धि योग का निर्माण 25 जुलाई को सुबह से शुरू हो जाएगा। वहीं आज के दिन ही तीसरा शुभ योग धु्व्र योग 24 जुलाई को दोपहर 2 बजकर 01 मिनट से शुरू हो चुका है जो 25 जुलाई की दोपहर 3 बजकर 3 मिनट तक रहेगा। ऐसे में इन शुभ योग को ध्यान में रखते हुए सावन सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा और जलाभिषेक किया जा सकता है।
आज सावन का दूसरा सोमवार है। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सावन सोमवार पर भगवान शिव की कुछ सबसे प्रिय चीजें चढ़ाना न भूलें।
दूध, दही, घी, सफेद आंक का फूल, गंगाजल, मदार के फूल, बेलपत्र,चंदन, शहद और शक्कर।
– शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से आरोग्यता का वरदान प्राप्त होता है।
– भगवान शिव का दही से अभिषेक करने से जीवन में सुख, शांति और ठहराव आता है।
– घी से अभिषेक करने पर व्यक्ति का आत्म विश्वास और वंश में वृद्धि होती है।
– सफेद पुष्प अर्पित करने पर मोक्ष की प्राप्ति होती है।
आज सावन के दूसरे सोमवार पर बना खास योग
पंचांग गणना के मुताबिक आज सावन के दूसरे सोमवार पर सर्वार्थ सिद्धि योग,अमृत योग और धुव्र योग नाम के तीन योगों का संयोग बनने जा रहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस तरह के शुभ योग में भगवान शिव का आराधना करना बहुत ही शुभ फल प्रदान करने वाली होती है।
भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना सावन जारी है और आज सावन माह का दूसरा सोमवार है। इस दूसरे सावन सोमवार पर बहुत ही शुभ और फलदायी योग बना हुआ है। दरअसल सावन सोमवार के साथ-साथ आज प्रदोष व्रत भी है। प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित होता है और इस दिन उपवास,पूजा और जलाभिषेक का विशेष महत्व होता है। सावन सोमवार और प्रदोष व्रत दोनों का संयोग एक साथ होने से भगवान शिव की पूजा आज विशेष फलदायी होने वाली होगी। आइए जानते हैं सावन के दूसरे सोमवार पर बने सभी तरह के शुभयोग, पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और सावन सोमवार के महत्व के बारे में विस्तार से…